e-NAM Portal in Hindi 2023: दोस्तों समय काफी तेजी से बदल रहा है, आज लोग ज्यादातर काम ऑनलाइन करने लगे है, इसके साथ ही सामान को भी ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से मंगवाना पसंद कर रहे है। ऐसे में किसान यदि अपनी फसल केवल मंडी में बेचेगा, तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस वजह से सरकार द्वारा किसान की फसल को ऑनलाइन बेचने के लिए एक मार्केटप्लेस मुहैया करवाया है। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म (पोर्टल) का नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) है।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से व्यापारी और खरीदारों को एक ऐसा मंच मिला है, जहां से वह सीधे किसानों से संपर्क कर सकते है और किसानों के सामान को सीधा खरीद सकते है। इस पोर्टल की मदद से किसान अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकता है और देश के बहुसंख्यक किसान भाइयों को इसका लाभ मिल रहा है। अगर आप राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (ई-नाम पोर्टल) के लाभ पर आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते है तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना 2023
किसान का बाजार बहुत ही छोटा होता है और किसान खुले बाजार में अधिक मुनाफा हासिल नहीं कर पाता है। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना किसानों को उचित बाजार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना या NAM वेबसाइट के जरिए सरकार किसान खरीददार और व्यापारी को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
यह प्लेटफॉर्म देशभर के कृषि प्लेटफार्म को ऑनलाइन जोड़ देता है। इस वेबसाइट पर वर्तमान समय में देश भर से 585 मंडियों में बेचे जाने वाले फसल और उनके उचित दाम की जानकारी मुहैया करवाई गई है। इस पोर्टल की मदद से किसान को अपनी फसल का उचित दाम मिलेगा और किसान अपनी आय को दुगना कर पाएगा।
ई-नाम पोर्टल से जुड़े कुछ तथ्य
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्यों के बारे में मालूम होना चाहिए जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –
- इस वेबसाइट पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सीधे ग्राहक को अपनी फसल बेच सकता है।
- अब तक इस वेबसाइट पर 1.6 लाख व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
- अब तक इस वेबसाइट पर देश भर से 1000 मंडियों को जोड़ा गया है।
- वर्तमान समय में इस वेबसाइट पर कार्य जारी है आप जुड़ी हुई मंडियों पर अपनी फसल बेचने के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- इस पोर्टल पर अधिकांश व्यापारी जुड़ते है जो किसान से फसल खरीद कर रिटेल बाजार में उसे बेचते हैं।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का उद्देश्य
इस योजना को नाम योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें देश की कुछ नाम जीना मंडियों को जोड़ा गया है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर किसान और व्यापारी दोनों ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उचित मूल्य पर फसल प्राप्त कर पा रहे है। सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उचित मूल्य पर किसानों को फसल मुहैया करवाना है।
इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य किसानों के फसल के बीच में आने वाले बिचौलिए को खत्म करना है। इस वेबसाइट के जरिए किसान बड़ी आसानी से अपना फसल उचित मूल्य पर भारत के किसी भी मंडी पर ऑनलाइन बेच सकता है। सरकार इस योजना को किसानों की आय दोगुनी करने के प्लान में ला रही है। अगर इस योजना का उद्देश्य सही तरीके से लागू होता है तो कुछ ही सालों में किसान को अपनी फसल और कमाई दुगनी करने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का लाभ
अगर आप नाम योजना या राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको कुछ आवश्यक लाभ मिलेंगे जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- इस योजना से किसानों को अपनी फसल बेचने का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलता है।
- इस योजना की मदद से किसान अपनी कमाई को बढ़ा सकता है।
- इस प्लेटफार्म की मदद से किसान को बिना किसी बिचौलिए के अपनी फसल बेचने का मौका मिलता है।
ई-नाम पोर्टल की पात्रता
वैसे तो सरकार के द्वारा शुरू किए गए विभिन्न योजनाओं की एक पात्रता रखी जाती है मगर राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गई है। अगर आप एक किसान हैं और आप अपना फसल इस प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आपको केवल रजिस्ट्रेशन करवाना है और आप अपना फसल इस वेबसाइट पर आसानी से बेच सकते है।
कोई भी किसान जो बिना किसी बिचौलिए के सीधा अपनी व्यापारी या ग्राहकों को बेचना चाहता हो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह एक सरकारी वेबसाइट है इस वजह से इस पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है। लोग इस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते हैं और सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना की मदद से धीरे-धीरे पूरी मंडी को ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया जाएगा और किसान अपने घर से ही अपनी फसल सब को बेचकर अच्छा पैसा कमाने लगेगा।
ई-नाम पोर्टल काम कैसे करती है?
सरकार के द्वारा इस योजना को किसानों की कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। किसान अपनी फसल को जब मंडी में बेचता है तो बीच में इतने बिचौलिए आ जाते हैं कि वह उचित मुनाफा नहीं कमा पाता है। आज हमारा देश कृषि प्रधान देश है जहां की अधिकांश जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है मगर किसानों को ही उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। इस वजह से किसान की कमाई को बढ़ाने के लिए सरकार उसके पूरे कार्य को ऑनलाइन शिफ्ट करने का प्रयास कर रही है।
आपको ऑनलाइन इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अपलोड करना है। इसके बाद किसान को अपनी फसल की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी है। उदाहरण के तौर पर अगर किसान आलू, मटर, चना, जैसी चीजों की खेती करता है तो वह कितने मात्रा में उसके पास मौजूद है इसकी जानकारी ऑनलाइन देनी है।
इसके बाद व्यापारी किसान की सारी जानकारी ऑनलाइन देखेगा और उससे संपर्क करेगा। इस तरह किसान अपने घर बैठे अपनी फसल का उचित मूल्य पर सौदा कर सकता है और पूरे भारत में अपनी फसल को किसी भी मंडी पर बेच सकता है। वर्तमान समय में यह फसल धीरे-धीरे प्रचलित हो रही है और इस पर अभी काम जारी है।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए जिस की सूची नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन की जानकारी
- बैंक पासबुक का जेरॉक्स
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप इस महत्वपूर्ण योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुपालन करना है –
Step 1 – सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (ई-नाम) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
Step 2 – अधिकारीक वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प दिखेगा जिस पर आपको पिक करना है।
Step 3 – जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करेंगे एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक निर्देशानुसार भरकर जमा करना है।
सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरकर जमा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
FAQ: e-NAM Portal (ई-नाम)
राष्टीय कृषि बाजार योजना क्या है?
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जो किसानों को अपनी फसल बेचने का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है।
Nam वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है?
यह एक सरकारी वेबसाइट है जिस पर कोई भी किसान मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
NAM वेबसाइट पर कौन सी फसल कितने दाम पर बिकती है?
इस वेबसाइट पर सरकार ने 1000 मंडियों को जोड़ा है जहां किसान अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकता है। अब तक इस वेबसाइट पर 1.6 लाख व्यापारियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है जो फसल को खरीदते है। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ रही है।