Krishi Udhan Yojana 2023 | क्रियान्वयन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Krishi Udhan Yojana 2023 – किसान अपना जी जान लगाकर खेती करता है और उसे जब फसल का उचित दाम नहीं मिलता तो वह निराश हो जाता है। आज खेती के विफल होने का सबसे बड़ा कारण उचित समय पर फसल को सही बाजार में ना पहुंचाना है। इसी परेशानी का समाधान देते हुए भारतीय केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कृषि उड़ान योजना की घोषणा की है। इस योजना के बारे में निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2020-21 में बताया था।

Krishi Udhan Yojana

इस Krishi Udhan Yojana के तहत देश के किसानों के फसल को सही बाजार में सही समय पर पहुंचाने के लिए हवाई विमान की सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत किसान अपनी फसल को इंटरनेशनल बाजार और देश के किसी भी बाजार में उचित समय पर बेच सकते है। इस योजना से किसानों को भारी मुनाफा मिलेगा और उनकी स्थिति बेहतर बनती जाएगी। अगर इस योजना के कांसेप्ट ने आप को हिला कर रख दिया है तो इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक समझने के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

कृषि उड़ान योजना 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2020–21 को पेश करते वक्त यह स्पष्ट किया कि नागरिक उड़ान मंत्रालय की सहायता से कृषि उड़ान योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के हवाई अड्डों का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि कृषि उड़ान योजना के लिए केवल कुछ हवाई अड्डों को चुना जाएगा।

अगर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद उसके फसल और फसल की मात्रा के अनुसार उसका रजिस्ट्रेशन पास किया जाएगा। हवाई उड़ान से फसल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में लगने वाले खर्च का कुछ हिस्सा सरकार सब्सिडी के रूप में देगी। इसके अलावा वाहको को वीजीएफ फंडिंग दिया जाएगा, जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस योजना में केवल जल्दी खराब होने वाले फसल को जगह दी गई है। जिसमें दूध, मछली, मांस आदि जैसी चीजों को खराब होने से पहले सही बाजार तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना के लिए किसानों को कुछ निर्धारित पात्रताओं पर खरा उतरना होगा इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी भी होनी चाहिए जिसे नीचे समझाया गया है।

Krishi Udhan Yojana Overview

योजना का नामकृषि उड़ान योजना 2023
राज्यदेश के सभी राज्यों के लिए
किसको लाभ मिलेगाऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी किसानों को 
लाभहवाई जहाज के माध्यम से फसल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की सुविधा मिलेगी
उद्देश्यकिसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और अधिक कमाने की सुविधा देना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

कृषि उड़ान योजना का उद्देश्य

आज किसान अधिक मुनाफा नहीं कमा पा रहा है इसके लिए इस योजना को शुरू किया गया है। सरकार इस योजना से कौन से उद्देश्य को संपन्न करना चाहती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • कृषि उड़ान योजना के तहत किसान अपनी फसल को विदेशी बाजार में भी बेच पाएगा।
  • किसान अपनी फसल का उचित दाम ना मिलने पर घाटा का सामना करता था उसकी आए इस योजना से दुगनी हो सकती है।
  • कृषि उड़ान योजना के तहत किसान सही समय पर सही बाजार में पहुंच पाएगा और उचित दाम पर अपनी फसल को बेच पाएगा।

कृषि उड़ान योजना का लाभ

अगर आप सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते है, तो आपको कौन सा लाभ मिलेगा उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • कृषि उड़ान योजना 2023 के तहत किसान अपने फसल को हवाई जहाज के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है।
  • कृषि उड़ान योजना के तहत किसान अपने फसल को सही कीमत पर सही बाजार में बेच सकता है।
  • किसान अपने फसल को सही समय पर सही बाजार में नहीं ले जा पाता है जिस वजह से उसे घाटा होता है और यह परिस्थिति इस योजना से ठीक हो सकती है।
  • इस योजना के तहत किसान सब्सिडी पर कम खर्च पर हवाई जहाज में सफर कर सकता है।

कृषि उड़ान योजना कैसे काम करेगा?

कृषि उड़ान योजना के तहत किसान अपनी फसल को सही समय पर विश्व के सही बाजार में ले जा सकता है। इसके लिए सरकार किसानों को हवाई सुविधा प्रदान करवाएगी। यह योजना किसानों के फसल को अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्य दोनों तरह के मार्गों पर ले जाने में मदद करेगी।

इस योजना के अंतर्गत किसान को हवाई जहाज की आधी सीट रियायत दर पर मिल जाएगी। इसके अलावा किसान अपनी फसल को हवाई सुविधा से ले जा सके इसके लिए व्यवहारिकता फंड भी दिया जाएगा। इस फंड की राशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर किसान के बैंक अकाउंट में भेजेंगे।

किस तरह किसान को कुछ पैसे दिए जाएंगे और हवाई जहाज की आधी सीट को रियायत दर पर बुक कर के किसान अपनी फसल को एक जगह से दूसरी जगह सही समय पर ले जा सकता है। इस योजना के तहत किसान केवल जल्दी खराब होने वाली फसल जैसे दूध, अंडा, मांस, मछली को ही जहाज से ले जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य किसान की कमाई को दुगनी करना है जिसके लिए इस योजना की घोषणा जुलाई 2020 में की गई थी।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशु क्रेडिट कार्ड योजना

किसान मित्र योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

कृषि उड़ान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

देश का कोई भी इच्छुक नागरिक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वर्तमान समय में इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद रखी गई है। मगर जब इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा तब किसान अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करके इसके लिए आवेदन कर सकता है।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ आवश्यक जानकारियों को भरकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण होने के बाद आप की जानकारी का पुष्टिकरण किया जाएगा और उसके बाद आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इस योजना में आपका आवेदन पास होने के बाद आप सरकार द्वारा प्रोत्साहित हवाई अड्डे पर जाकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ई-नाम पोर्टल
कृषि इनपुट अनुदान योजना
स्माम किसान योजना

FAQ

कृषि उड़ान योजना क्या है?

यह योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों को हवाई जहाज के जरिए अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलती है।

कृषि उड़ान योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

आप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करके कृषि उड़ान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद लाभ प्राप्त कर सकते है।

कृषि उड़ान योजना 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के तहत देश का कोई भी किसान जिसे अपनी फसल को हवाई जहाज के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना हो वह आवेदन कर सकता है।

कृषि उड़ान योजना के लिए कौन सी फसल चुनी गई है?

इस योजना में आप केवल जल्दी खराब होने वाली फसल जैसे अंडा, दूध, मांस, मछली आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!