Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi 2023: हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसका तात्पर्य है कि आज भी भारत की अधिकांश जनसंख्या कृषि के व्यवसाय पर निर्भर है। हालांकि भारत में आज भी खेती-बाड़ी पुराने तौर-तरीकों से किया जाता है। इस वजह से भारत के किसान मुनाफे के लिए मौसम पर निर्भर है। यही कारण है कि अचानक मौसम की मार के कारण किसान की फसल खराब हो जाती है। सरकार ने किसान के फसल के रिस्क को कम करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया है।

यदि आप खेती-बाड़ी के कार्य से जुड़े हुए है तो आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। आज इस लेख में हम आपको फसल बीमा योजना की पात्रता, pmfby scheme के उद्देश्य और लाभ से जुड़ी जानकारियों को साझा करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
देश में मौसम की मार के कारण किसान की बहुत अधिक फसल खराब हो जाती है। किसान अपनी फसल को खराब होने से बचा सकता है इसके लिए उसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करना होगा। यह एक बेहतरीन योजना है जिसमें किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। बीमा का प्रीमियम बहुत कम रखा गया है ताकि हर स्तर का किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
बीमित फसल अगर मौसम की वजह से खराब होता है तो इसके लिए बीमा कंपनी की तरफ से किसान को खर्च की राशि दी जाएगी। इस योजना से किसानों का कुछ नुकसान कम हो पाएगा। आपको बता दें इस योजना के तहत केवल मौसम की मार से खराब हुए फसल पर ही दिमाग दिया जाएगा। इस योजना में रवि फसल खरीफ फसल और वार्षिक फसल भी शामिल है। इस योजना को 2016 में शुरू किया गया था और अब तक इस योजना पर सरकार ने 8800 करोड रुपए का खर्च किया है साथ ही देश के 50% किसानों को उनकी फसल का बीमा दिया है।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
किसकी योजना है | केंद्र सरकार |
उदेश्य | प्राकृतिक आपदा से किसानों के नुकसान की भरपाई करना। |
लाभार्थी | देश की किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmfby.gov.in/ |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री देश के किसानों को उनकी फसल का बीमा देना चाहते हैं इसके लिए इस योजना को शुरू किया है मगर मुख्य रूप से इस योजना के पीछे क्या उद्देश्य है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के फसल पर होने वाले नुकसान को कम करने की कोशिश की गई है।
- मौसम के कारण फसल की क्षति होने से किसानों को होने वाले नुकसान को कम किया गया है।
- इस योजना का उद्देश्य किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देना है।
- खेती में होने वाले नुकसान से किसान डर जाता है और आत्महत्या करता है जिससे किसान को उभारने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कौन से लाभ मिलेंगे उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आपको सरकार की तरफ से खराब फसल पर आर्थिक सुविधा दी जाती है।
- किसान को खरीफ फसल पर मात्र 2% और रबी फसल पर 1.5% का प्रीमियम भुगतान करना होता है।
- वार्षिक वाणिज्यिक बागवानी फसल पर किसानों को 5% का प्रीमियम भुगतान करना होता है।
- किसान को उसकी खर्च का कुछ हिस्सा बीमा में फसल के खराब होने पर वापस मिल जाता है। यह राशि कितनी होगी यह बीमा कंपनी और खेत के एरिया पर निर्भर करता है।
- 2020 से पहले ऋणी किसानों को अपने सभी फसल पर अनिवार्य रूप से बीमा करवाना था मगर अब इसे एक वैकल्पिक सुझाव बना दिया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि किन किसानों के लिए यह बीमा योजना शुरू किया गया है –
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसान को सबसे पहले एक बीमा कंपनी चुनना होगा।
- किसान अपनी चुनी हुई बीमा कंपनी में हर महीने अपनी फसल का प्रीमियम भुगतान करेगा।
- किसान के द्वारा दिया गया प्रीमियम खरीफ फसल के लिए 2% और रबी फसल के लिए 1.5% होगा। इसके अलावा वाणिज्य वार्षिक फसल के लिए 5% के प्रीमियम भुगतान है।
- इस योजना को खाद के द्वारा उगाए गए खरीफ फसल जैसे धान, चावल, बाजरा, मक्का, ज्वार आदि, खाद के द्वारा उगाए गए रबी फसल जैसे गेहूं, चना, सरसों, मूंग मसूर जैसे फसल के लिए रखा गया है।
- इस योजना के लिए केवल वही किसान आवेदन कर सकते है जिनका फसल मौसम की मार के कारण खराब हुआ है और उन्हें नुकसान हुआ है।
- आग से जलना, जानवर के द्वारा खराब करने, चोरी और इस तरह की किसी भी अन्य परेशानी में फसल के खराब होने पर किसी भी प्रकार का बीमा नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु किसान को सबसे पहले किसी बीमा कंपनी में जाना है।
- अगर किसान के पास क्रेडिट कार्ड या इस तरह की कोई सुविधा है तो वह अपने बैंक में फसल बीमा के लिए बात कर सकता है।
- बैंक में फसल बीमा के लिए एक आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है।
- आवेदन करते वक्त खेती से संबंधित कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसे जमा कर देना है।
- अपने आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने के बाद किसान के सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक देखा जाएगा और उसका पूर्ण पुष्टिकरण करने के बाद आवेदन को पास कर दिया जाएगा।
- इसके बाद किसान को अपनी फसल के लिए कितना और कैसे प्रीमियम भरना है इसकी जानकारी दी जाएगी और फसल खराब होने के बाद आपको उसी बैंक की तरफ से आर्थिक सुविधा प्रदान की जाएगी।
कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम?
अगर ऊपर बताए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए आपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कर दिया। इसके साथ ही वक्त पर सभी प्रीमियम को भरा और जब फसल खराब हो जाएगी तब आप इसके एवज में क्लेम धन राशि कैसे प्राप्त कर पाएंगे इसे जानना भी जरूरी है।
- किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले फसल के खराब होने के 72 घंटे के भीतर कृषि विभाग को अपनी फसल के खराब होने की जानकारी देनी है।
- इसके बाद किसान को अपने बीमा पॉलिसी का जेरोक्स करवा लेना है।
- इसके बाद बैंक जाकर फसल बीमा योजना के क्लेम पास करवाने वाला फॉर्म लेना है। उस फॉर्म के जरिए बताना है कि कौन सी फसल खराब हुई है, कितने क्षेत्र में फसल को बोया गया था और कितने क्षेत्र की फसल खराब हुई है, इसके साथ ही कौन सा फसल गया था, खराब होने का कारण क्या है।
- क्लेम के लिए आवेदन करने के कुछ दिनों बाद बीमा कंपनी और कृषि विशेषज्ञ खेत के निरीक्षण के लिए आएंगे।
- अगर किसान के द्वारा बताई गई सभी बातें सही निकली तो किसान के बैंक अकाउंट में बीमा की राशि डाल दी जाएगी।
FAQ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। अगर आपके पास अपना खुद का खेत है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
क्या आपने फसल का बीमा करवाना अनिवार्य है?
2016 में जब फसल बीमा योजना को शुरू किया गया था तब यह हर किसान के लिए अनिवार्य था मगर 2020 के बाद इस योजना को वैकल्पिक बना दिया गया है यह किसी भी किसान के लिए अनिवार्य नहीं है।
फसल बीमा योजना में कितना किलो मिलता है?
आपको फसल बीमा योजना के तहत कितना किलो मिलेगा यह आप अपनी बीमा कंपनी से पता कर सकते हैं अलग-अलग बीमा कंपनी के द्वारा अलग-अलग प्लेन और अलग-अलग तरीके से फसल खराब होने पर अलग अलग तरह का क्लेम दिया जाता है।
फसल बीमा योजना में कितना प्रीमियम भरना पड़ता है?
अगर आप फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करते है तो हर महीने आपको प्रीमियम के रूप में अपने खरीफ फसल पर लगने वाले खर्च का 2% रबी फसल पर लगने वाले खर्च का 1.5% और सालाना वाणिज्य बागवानी करने पर 5% का प्रीमियम भरना होगा।